430 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये 72 साल का सुपरस्टार, फिर भी समझा गया भिखारी, मिली 10 रुपए की भीख, और फिर.. - Top Viral News

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 26, 2023

430 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये 72 साल का सुपरस्टार, फिर भी समझा गया भिखारी, मिली 10 रुपए की भीख, और फिर..

When Superstar was mistaken for a beggar: रजनीकांत को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है और कुछ लोगों के लिए तो वे भगवान से कम नहीं है, जो उनकी तस्वीरें लगाकर उन्हें पूजते भी हैं. अभिनेता की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उन्हें न सिर्फ उनके काम के लिए प्यार देते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व से भी लोग प्रेरणा देते हैं. उन्होंने न केवल दक्षिण भारत में बल्कि पूरे देश में अपनी सुपरस्टार छवि बनाई है. उनकी एक झलक के लिए लोग पागल रहते हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन इसका अंदाजा उनके कपड़ों से लेकर उनके व्यवहार तक नहीं लगाया जा सकता. आपको बता दें कि एक बार तो एक महिला ने उन्हें सड़क का भिखारी समझ लिया था. जी हां सही सुना आपने और इस आर्टिकल हम उसी वाकया का यहां जिक्र कर रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/xVFRChK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here