जिसे एक स्टार की मां ने बताया था डायन, अब वही हीरोइन कर रही पर्दे पर राज... - Top Viral News

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 9, 2024

जिसे एक स्टार की मां ने बताया था डायन, अब वही हीरोइन कर रही पर्दे पर राज...

This Actress molested by her Actor at 15: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्हें करियर की शुरुआत में फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर की कुछ ऐसी चुनैतियों का सामना करना पड़ा जिसकी उन्होंने शायद कभी कल्पना भी नहीं होगी. ME TOO कैंपेन के तहक कई हीरोइनों ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी और सालों बाद उनके साथ हुए अत्याचार का खुलासा किया. इसके चलते जहां तमाम एक्ट्रेसेस सिनेमा छोड़ चुकीं तो कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने हौंसला नहीं हारा और अब भी इंडस्ट्री में उनका डंका बजता है. यहां हम एक ऐसी ही भारतीय अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जिसने बचपन से ही कई तरह चुनौतियों का सामना किया और अब भी कर रही हैं. लेकिन अब वे एक ऐसी जगह हैं जहां लोग उन्हें सम्मान की नजरों से देखते हैं और फिल्मों में भी उन्हें शानदार रोल निभाने को मिलते हैं. वो अब तक अपने करियर में 180 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/dagElOL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here