पहली फिल्म से कमाए 51 रुपए, सुपरस्टार बनते ही मुस्लिम बना ये शादीशुदा हीरो - Top Viral News

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 5, 2024

पहली फिल्म से कमाए 51 रुपए, सुपरस्टार बनते ही मुस्लिम बना ये शादीशुदा हीरो

This Actor After beceoming Superstar he Converted To Islam Muslim: सिनेमा की दुनिया में स्टारडम और फेम पाने के लिए लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाते हैं और कुछ 100 ही उनमें से स्टार बन पाते हैं. सुपरस्टारडम की राह के लिए सालों के समर्पण, खुद को साबित करने की भूख और कई असफलताओं का सामना करने के बावजूद आगे बढ़ते रहने के धैर्य की आवश्यकता होती है. जो इस परीक्षा में पास हो जाता है, वो आगे जाकर बड़ा मुकाम भी हासिल कर लेता है लेकिन ये भी जरूरी नहीं कि हमेशा ही ऐसा रहे. बहरहाल, आज हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में चर्चा करेंगे, जो हीरो बनने की उम्मीद के साथ बॉम्बे आया था. उनकी गुड लुकिंग पर्सनालिटी, ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व और अभिनय प्रतिभा ने उन्हें 70-80 के दशक के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक बना दिया और वो सलमान खान सहित कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गए. उनकी पहली फिल्म से उन्हें सिर्फ 51 रुपए मिले थे और आज के दौर में वो 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/AZnE6NO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here