वो मुस्लिम एक्टर, जिसने रामायण- श्रीकृष्णा में निभाए दर्जनों रोल, अब कहां है? - Top Viral News

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 1, 2024

वो मुस्लिम एक्टर, जिसने रामायण- श्रीकृष्णा में निभाए दर्जनों रोल, अब कहां है?

Ramanand Sagar Ramayan Actor: रामानंद सागर का रामायण 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक पहली बार प्रसारित होने पर लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब तक सबसे लोकप्रिय भारतीय शो में से एक बना हुआ है. लॉकडाउन में भी इस सो का प्रसारण फिर से हुआ और जब अयोध्या में श्रीराम जी विराजमान हो चुके हैं तो फिर से लोग राम भक्ति में डूब गए हैं. कई लोग फिर से यूट्यूब पर रामायण को अपने घरों में परिवार संग देख रहे हैं. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया सहित शो के कलाकारों ने लोकप्रियता हासिल की और आज भी सम्मान पा रहे हैं. बड़े पैमाने पर उनकी फैन फॉलोइंग है. इसमें एक अभिनेता ने तो दर्जनों रोल निभाए थे लेकिन अब वो गुमनाम हो गया और यहां हम उसी एक्टर के बारे में आपसे चर्चा कर रहे हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/cy8Jm57

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here